न्यूजीलैंड के कोच ने खेला माइंडगेम, भारत को दिखाया उम्मीदों के दबाव का डर


विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड के कोच ने माइंडगेम खेलते हुए भारतीय टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए कहा कि इस मैच को लेकर भारतीय टीम पर दबाव अधिक है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी हीड ने कहा कि मंगलवार को जब पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा होगा उस समय भारतीय टीम पर अधिक दबाव होगा क्योंकि भारतीय टीम की प्रतिष्ठा दांव पर लगा है। भारतीय टीम अभी तक विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करती चली आ रही है अब उसके लिए करो या मरो वाला सवाल होगा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी दूसरा मौका नहीं होगा।

न्यूजीलैंड की टीम के बारे में कहा जा रहा है कि उसने कमजोर टीमों श्रीलंका, अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जब बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका आया तो करीबी जीत ही हासिल कर सकी। इसके बाद जब बड़ी टीमों से सामना करने का अवसर आया तो पूरी टीम बिखर गई और हार गई। न्यूजीलैैंड के कोच ने कहा कि हम अब इन बातों पर ध्यान देने की जगह सेमीफाइनल पर ध्यान लगाये हैं। हमारे लिए ये आखिरी मौका है। यही जान कर हम सेमीफाइनल में खेलने जा रहे हैं। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2L7myig
via IFTTT