आगरा में माॅब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कुछ अराजक तत्वों ने माॅब लिंचिंग का विरोध कर रहे लोगों पर किया पथराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

साबिर खान /आबिद कुरेशी, आगरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

इस पूरे देश में जगह-जगह माॅब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में में जमा होकर माॅब लिंचिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे कि बीच में ही पुलिस ने रोक लिया जहां कुछ नोंक झोंक के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया लेकिन फिर भी लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़ते रहे इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने भीड़ पर पथराव कर दिया जिससे वहां के हालात तनाव पूर्ण हो गयें हैं जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मंटोला छेत्र के अंतर्गत ज़मा मस्ज़िद से लगातार माॅब लिंचिंग की बढ़ती हुई घटनाओ को लेकर के मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जा रहे थे कि आगरा की जामा मस्जिद के बाहर पुलिस ने कलेक्ट्रेट जाने से भीड़ को रोका, इस दौरान भीड़ ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस लाठीचार्ज कर दिया, उसके बाबजूद भी भीड़ सदर भट्टी तक पहुँच गई जहां दूसरे समुदाय के कुछ अराजक तत्वों ने भीड़ पर पथराव कर दिया। जिसमें बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी, सिटी मैजिस्ट्रेट के साथ ही आगरा सर्किल के सभी सीओ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शासन प्रशासन की वहां के हालात पर पैरी नजर है और हर तरह के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।



from New India Times https://ift.tt/305crhB