भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में IES UNIVERSITY एवं SANJEEV AGRAWAL GLOBAL EDUCATION UNIVERSITY को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा 2 अन्य निजी विश्वविद्यालय एवं एक सरकारी विश्वविद्यालय को भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए मप्र विवि (संशोधन) विधेयक 2019 पारित किया गया।
चार PRIVATE UNIVERSITY को मंजूरी
सरकारी के साथ मंगलवार को मप्र निजी विवि (स्थापना एवं संचालन) संशोधन बिल 2019 भी पास हुआ। इससे चार नए निजी विवि को मंजूरी मिली। भोपाल में इंफोटेक एजुकेशन सोसायटी का आईईएस विवि जो आईएएस परिसर कलखेड़ा रातीबड़ में खुलेगा। इसी तरह संजीव अग्रवाल ग्लोबल एजुकेशन विवि भी भोपाल में खुलेगा जो श्री अग्रवाल एजुकेशन पब्लिक ट्रस्ट का है और कटारा एक्सटेंशन सहारा बायपास रोड पर खुलेगा।
RAISEN और JABALPUR में भी 2 विश्वविद्यालय
रायसेन में सेम ग्लोबल विवि मंजूर हुआ है, जो अगरिया चौपड़ा में खुलेगा। मंगलायतन विवि जबलपुर में खुलने जा रहा है। यह सर्वसहारा फाउंडेशन नई दिल्ली का है जो शारदा देवी मंदिर बरेला में खुलेगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32RLArB

Social Plugin