आज कल ट्यूबलेस टायर चल पड़े हैं। दुकानदार के पास जाओ तो वो ट्यूबलेस टायर ही रिकमंड करता है। सब अपने अपने तरीके से इसके फायदे और नुक्सान बताते हैं। परंतु क्या कोई विशेषज्ञ है जो विश्वास के साथ बता सके कि ट्यूबलेस टायर से क्या लाभ होते हैं। इंजीनियर पराग त्रिपाठी (Parag Tripathi) ने इसका जवाब दिया है। आइए पढ़ते हैं उन्होंने क्या बताया:
ट्यूबलेस टायर के फायदे
सबसे महत्वपूर्ण फायदा है सुरक्षा। अचानक हवा के रिसाव के कारण दुर्घटनाओं की संभावना कम है। जब टायर पंक्चर होता है तो हवा का रिसाव केवल पंक्चर वाली जगह से ही होगा और चालक को वाहन नियन्त्रित करने के लिए समय मिलेगा।
ट्यूब वाले टायरों में अगर कोई कील लग जाये तो तुरंत ट्यूब से सारी हवा निकल जाती है। जबकि ट्यूबलेस टायर में अगर कील टायर में ही लगी हुई है तो हवा का स्त्राव बहुत धीरे होगा और आपको मैकेनिक के पास जाने का समय मिलेगा।
इनसे ईंधन दक्षता ज़्यादा मिलती है क्योंकि ट्यूबलेस टायरों का वज़न ट्यूब वाले टायरों की अपेक्षा कम होता है।
चूंकि हवा सीधे व्हील रिम के सम्पर्क में होती है इसीलिए घर्षण से जो गर्मी उतपन्न होती है वो आसानी से निकल जायेगी।
ट्यूबलेस टायर में व्हील रिम के साथ सन्तुलन ज़्यादा अच्छा होगा, ट्यूब ज़्यादा असुंतलन उतपन्न करती है।
अंत में, ट्यूबलेस टायर ट्यूब वाले टायरों की अपेक्षा थोड़े सस्ते होते हैं।
आजकल लगभग सभी कारें ट्यूबलेस टायरों के साथ ही आती हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2YsW9Op

Social Plugin