10वीं का छात्र, स्कूल शिक्षा मंत्री के घर के सामने आत्महत्या की कोशिश | MP NEWS

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के घर के सामने एक छात्र ने खुदक़ुशी की कोशिश की। छात्र 10 वीं में पढ़ता था। परीक्षा में फेल होने के बाद ग्रेस मार्क्स से परीक्षा पास कराने की मांग लेकर मंत्री के बंगले पर पहुंचा था।

भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के घर के सामने सनसनी फैल गयी, जब 10 वीं के एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की। ये छात्र एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर खुदक़ुशी की कोशिश की। बंगले पर तैनात पुलिस वालों ने फौरन ही उसके हाथ से बोतल छीन ली और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया।

फेल होने से निराश-  
छात्र 10 वीं में पढ़ता था। वो गणित में फेल हो गया है। उसे 28 अंक आए थे। इसलिए छात्र10th की मार्कशीट लेकर मंत्री से मिलने पहुंचा था। वो ग्रेस से पास करने की गुहार लगाने आया था। लेकिन मंत्री मुलाकात ना होने पर बंगले के बाहर खुदकुशी की कोशिश करने लगा।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32bmx1Y