हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION) ने महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल, उप निरीक्षक (CONSTABLE AND SUB INSPECTOR MALE AND FEMALE) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (NOTIFICATION) जारी किया है। रिक्त पदों की संख्या 6400 तय की गई है। आवेदन की आखरी तारीख 26 जून, 2019 को 11.59 बजे रात तक है।
वेकंसी और योग्यता | VACANCY AND ELIGIBILITY
1 कॉन्स्टेबल (पुरुष) 5000 हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक, 10+2
2 कॉन्स्टेबल (महिला) 1000 हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक, 10+2
3 उप निरीक्षक 400 हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक, ग्रैजुएशन
आयु सीमा | AGE LIMIT
1. महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है।
2. उप निरीक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है।
आवेदन शुल्क कॉन्स्टेबल पद | APPLICATION FEES FOR CONSTABLE
सामान्य वर्ग की महिलाओं और पुरुषों के लिए 100 रुपये फीस
महिला अगर हरियाणा की निवासी हों तो 50 रुपये फीस।
सिर्फ हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की स्थिति में पुरुषों के लिए 25 रुपये और महिलाओं के लिए 13 रुपये
आवेदन शुल्क उप निरीक्षक पद | APPLICATION FEES FOR SUB INSPECTOR
सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला के लिए 150 रुपये
हरियाणा की निवासी महिला के लिए 75 रुपये फीस देनी होगी
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी
अहम तारीख | IMPORTANT DATE
अधिसूचना प्रकाशित होने की तारीख: 9 जून, 2019
आवेदन शुरू होने की तारीख: 12 जून, 2019
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 जून, 2019 को 11.59 बजे रात तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 28 जून, 2019
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/31q3MHJ

Social Plugin