रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि उसकी टीम ने एक छापामार कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक रामशिरोमणि तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासी बरदैला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथां गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक राम शिरोमणि तिवारी सर्किल अतरैला तहसील जवा जिला रीवा में पदस्थ हैं।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया है कि शिकायतकर्ता गंगा सागर पाण्डेय निवासी- ग्राम खरपटा तहसील व थाना जवा जिला रीवा से 5000/ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता से उसके पैतृक जमीन के सीमांकन कार्यवाही करने के एवज में 5000/ रुपये रिश्वत की मांग की थी।
आज दिनांक 13.06.2019 को शासकीय भवन स्थित कार्यालय में 5000/ रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा एवं विद्यावारीध तिवारी के नेतृत्व में की जा रही है, कार्यवाही अभी जारी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2wRUhmG

Social Plugin