भोपाल। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस (MADHYA PRADESH KISAN CONGRESS) की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक (STATE LEVEL MEETING) शनिवार, 15 जून 2019 को किसान कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से आहूत की गई है।
किसान कांगे्रस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करेंगे।
बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा, किसान कर्जमाफी को किसानों तक पहुंचाने और केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला और ब्लाक स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा होगी। इस आशय की जानकारी किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी फिरोज सिद्दीकी ने दी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2K9bBfU

Social Plugin