भोपाल। भाजपा के प्रतिष्ठित नेता, हिंदू हृदय सम्राट, संघ के विश्वास पात्र, सांसद और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी रेल चोरों का शिकार हो गए। वो पार्टी कार्य के लिए ग्वालियर से दिल्ली जा रहे थे। फरीदाबाद में रेल चोरों ने उनका सामान गायब कर दिया। उसमें 60 हजार रुपए नगद भी थे। बता दें कि इन दिनों देश भर में रेल यात्रियों के सामान चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। कुछ मामलो में चोरों की रेल सुरक्षा बलों के साथ सांठगांठ भी सामने आ चुकी है।
जानकारी आ रही है कि पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। रास्ते में उनकी नज़र चूकी और पता नहीं कब चोर उनका सामान लेकर फरार हो गए। पवैया के मुताबिक ये चोरी दिल्ली पहुंचने से ठीक पहले फरीदाबाद के पास हुई। सामान में 60 हज़ार रुपए और उनके कुछ ज़रूरी काग़ज़ात थे।
पवैया, दक्षिण एक्सप्रैस के A-2 कोच में सफर कर रहे थे। जयभान सिंह, दिल्ली लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी हैं। वो चुनावी जीत के बाद आयोजित धन्यवाद सभा में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। पवैया ने सामान चोरी होने की रिपोर्ट दिल्ली पहुंचकर जीआरपी में कर दी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2MupBmp

Social Plugin