रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
स्थानीय जनपद पंचायत में विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम सचिवों की बैठक लेकर सभी सचिवों से अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि आप हम सब जनता के सेवक हैं। सरपंच और विधायक तो 5 साल का होता है। जनता को काम समझ आता है तो जनता वापस कुर्सी पर बिठाती है। आप सब सरकारी कर्मचारी हैं। आप हमेशा के लिए हैं तो जो आम जनता के हित में काम करें। उसका ध्यान रखकर सभी काम करो। किसी के साथ भेदभाव न करें। पहले आपने जो कर लिया कोई बात नहीं अब आप सब को साथ लेके सब का काम करना चाहिए। विधायक पटेल ने सचिवों से आह्वान किया है कि पंचायत के अधूरे काम इस महीने के अंदर तक पूरा करें। पटेल ने सचिवों से जानकारी मांगी की आप जनता को भर्मित करते हैं कि सम्बंधित योजनाएं बंद हो गई हैं, आप हमें बताएं की योजनाएं बंद करने कब हुईं और किसी के पास आदेश है? उन्होंने सचिवों से कहा कि जनता को भृमित करने का काम बंद करें और जनहित को देखते हुए ग्रामीणों को लाभ दिलाएं। विधायक पटेल ने कहा कि मप्र सरकार ग्रामों के विकास के लिए कटिबद्ध है। विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रयासरत हैं जिसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे।
उन्होंने सचिवों से कन्यादान योजना के अन्तर्गत जो लाभार्थी हैं उनका जल्द से जल्द फार्म भरने के निर्देश दिए और जो सचिव बैठक में अनुपस्तिथि थे उनको कारण बताओ नोटिश जारी करने का सीईओ को आदेश दिए।
from New India Times http://bit.ly/2wPBXus

Social Plugin