त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी क्षेत्र में पटवारी रामकृष्ण आठया पूरे हलका में अवैध वसूली को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनपर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूरे हल्का में काम के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस रिश्वतखोरी की शिकायत ग्रामीण तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर व केबिनेट मंत्रीहर्ष यादव जी तक को कर चुके हैं लेकिन फिर भी पटवारी कामों के नाम अवैध वसूली बंद नहीं कर रहा है न ही पटवारी पर कोई कार्यवाही उच्चधिकारियों द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार पटवारी ने ग्राम ईशुरपुर रानीताल के बाद पंचायत सिंगपुर गंजन में सत्यनारायण उर्फ सतीश नेमा से 214/4 नक्शा 17.50 डिसमिल जमीन का नक्शा काटने के एवज में तीन माह पहले अवैध रूप से रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये लिये और अभी तक काम भी नहीं किया। ऐसे ही ग्राम सिंगपुर के चन्द्रभान मिश्रा से छोटी घास की जमीन पर कब्जा चढाने के नाम पर रिश्वत तौर पर तीन माह पहले 5 हजार रूपये लिये थे इसी तरह वहादुर पटैल ग्राम इमझिरा से 17 डिसमिल जमीन की खेती का बेनामा पास कराने के नाम पर रिश्व्त के तौर पर 5 हजार रूपये लिये और काम भी नही किया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी ने पूरे हल्का में लाखों रूपये ग्रामीणों से अवैध रूप से बसूली की है। पटवारी की अवैध रूप से कमायी गई सम्पत्ति की और रिश्वतखोरी की जांच कर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।
from New India Times http://bit.ly/2WOtqrm

Social Plugin