बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज ने मनाई ईद

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दाउदी बोहरा समाज के सक्रिय नेता एवं अंजुमन ए ज़कवी जमाअत के प्रवक्ता मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज के द्वारा अपनी पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार शहर आमिल जनाब शेख अली असग़र भाई कोठावाला की अध्यक्षता में इदुल फित्र का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। प्रातः 6 बजे नगर की 16 मस्जिदों में बोहरा समाज जनों ने इद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर और मीठे मीठे शीर खुरमे और सेवईयां का आनंद लेकर एक दूसरे को बधाईयाँ दी गई। इस पावन अवसर पर मस्जिदों में अपने प्यारे वतन हिंदूस्तान के अम्न व अमान और परस्पर भाई चारे के लिए प्रार्थना की गई। समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक और लूभाने वाले ड्रेस पहन कर अपनी खुशियां व्यक्त की। बड़ों ने बच्चों को उपहार स्वरूप इदी भेंट कर उनकी खुशियों में अभिवृद्धि कर खुशी में शामिल हुए। नगर के सर्व समाज के लोगों ने भी बोहरा समाज के बंधुओं को इद की शुभकामनाएं दीं।



from New India Times http://bit.ly/2Wq7RwK