गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और अच्छे दिन का सपना दिखाया था जिसके बाद जनता ने देश की कमान मोदी जी के हाथ में सौंप दी। प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का बहुत बड़ा निर्णय ऐसे ही नहीं ले लिया था, देश को भ्रष्टाचार की दलदल से निकालने के लिए यह निर्णय लिया था। इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी सभी तकलीफों और उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किया गया था, लेकिन मोदी सरकार को यह नहीं पता था कि बैंक मैनेजर चोर ,और बेईमान निकल जाएंगे जरूरतमंदों को ऋण योजना देने की बजाय यह दलाल और बेईमानोंके साथ मिलकर काम करेंगे। मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तबसे उन्होंने युवाआें को आगे बढ़ाने की बात कही है। भारत देश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे इस उद्देश्य के तहत प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किसानों को कृषि ऋण योजना की शुरूआत किया,इस योजना अन्तर्गत देश के सभी युवा बेरोजगारों को 50 हजार से 10 लाख रूपये तक बिना किसी झंझट के ऋण देने का फरमान सुनाया था और सभी बैक के आलाधिकारियों को इसका पालन करने का आदेश भी दिया था लेकिन प्रधानमंत्री के आदेशों को कुछ शाखा प्रबन्धकों ने ताक पर रख कर अपनी मनमानी शुरू कर दी है जिस कारण बिना कमीशन दिये किसी प्रकार का लोन लेना असंभव है। इसका जीता जागता उदाहरण अंबेडकरनगर एस.बी.आई कृषि विकास शाखा अकबरपुर बैंक में देखने को मिला है। बैंक मैनेजर बीके सिंह की करतूतों का भंडाफोड़ उसी बैंक के कर्मचारियों ने की है। उसने बताया कि कमीशन के बल पर डिफाल्टर को भी लोन दे दिया जाता है।
कई युवकों का अदर बैंक में लोन रहने के बावजूद भी बैंक मैनेजर ने बिना सिविल चेक किए लोन दे दिया इससे पहले दर्जनों लोन बैंक मैनेजर द्वारा इसी तरह किया गया है।
इस मामले को लेकर मीडिया संवाददाता ने जब फोन पर बात की तो बैंक मैनेजर ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। सवाल पर दबंग बैंक शाखा प्रबन्धक आग बबूला हो उठे और अपशब्द बोलते हुए खरी खोटी सुनाने लगे, जब पत्रकार द्वारा कहा गया कि फोन टेप हो रहा, तो उन्होंने फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया।
गुप्त सूत्रों की मानें तो मैनेजर साहब बिना कुछ मुद्रा लिए फाइल पास नहीं करते, फाइल पास कराना है तो दलालों से बात करो। शाखा प्रबन्धक की बदसलूकी का शिकार बने कई युवकों ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ आरबीआई और सरकार से नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहे बैंक मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की है।
from New India Times http://bit.ly/2WLI4hV
Social Plugin