देश में गर्मी ने ऐसा कोहराम मचा रखा है लोग सड़कों पर निकलने से कतरा रहे हैं पर इन सितारों को शायद ये गर्मी भी नहीं रोक सकती। फिटनेस और हॉटनेस की प्रतिमा मलाइका अरोड़ा भीषण गर्मी में जिम जाती नजर आईं। मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता को भी स्पॉट किया गया।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
गर्मी का पता भी मलाइका के आउटफिट से ही चल रहा है। मलाइका ने सिर्फ वेस्ट पहना है और शर्ट को कमर पर बांध लिया है। नीचे वही योगा पैंट्स। मलाइका और उनके फिटनेस का राज शायद यही है कि हर दिन डटे रहो। वहीं मलाइका की बहन यहां ऑल ब्लैक आउटफिट में हैं।
मलाइका जिम की और रुख करती नजर आईं वहीं इनके अलेजड बॉयफ्रेंड और बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर डांस क्लासेज से निकलते हुए स्पॉट किए गए। हालांकि वह किस फिल्म के लिए डांस क्लासेज में समय बिता रहे हैं यह साफ नहीं हो पाया है।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2QZJeBq
via
IFTTT
Social Plugin