भारत बनी सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म


सलमान खान की फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है। ईद की छुट्टी का भारत को पूरा फायदा मिला है। भारत और साऊथ अफ्रीका मैच के बावजूद इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पंडितों को हैरत में डाल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 42.3 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म समीक्षकों ने भी भारत को अच्छा रिव्यू दिया है। ये फिल्म 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। भारत सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

अब तक ये माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप मैच में इंडिया के पहले मैच के मुकाबले भारत फिल्म का जादू फीका रहेगा लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। सलमान खान और अली अब्बास जफर के केमिस्ट्री इस बार हैट्रिक मारती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ तक के आकड़े को छू सकती है। वहीं भारत इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता है। ईद पर उनकी पिछली दो फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं लेकिन 2019 का ईद सलमान के लिए कुछ ज्यादा ही मीठा रहा। दर्शकों ने उन्हें दिल खोलकर ईदी दी। भारत फिल्म 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म को 4700 स्क्रीन्स इंडिया में और दुनिया भर के 70 देशों में फिल्म 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और यूएई में फिल्म सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।भारत फिल्म में सलमान के एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कटरीना ने अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। सलमान कटरीना की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है सुपर हिट रही थी और अब भारत के भी ब्लॉकबस्टर होने की पूरी गारंटी है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2R1txtq
via IFTTT