सभी शासकीय कार्यालयों में पक्षियों के पानी पीने के लिए भी रखे जायेंगे सकोरे

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अपने अपने कार्यालय परिसरों में पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे रखें और सभी ग्राम पंचायतों, रेस्ट हाउस सहित अन्य शासकीय परिसरों में भी सकोरे रखे जायें।
तापमान बढ़ने के साथ ही गरमी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कभी हमारे घरों एवं आसपास के क्षेत्र में चहचहाने वाले पक्षी अब विलुप्त होते जा रहे हैं। हमें पक्षियों की चहचहाहट को बरकरार रखने के लिए कदम बढ़ाना होगा ताकि गरमी में पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। इसके लिए हम अपने घरों में पक्षियों के लिए सकोरे में पानी भरकर रख सकते है। इसके साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों में एवं अन्य शासकीय परिसरों में भी सकोरे रखे जा रहे हैं।



from New India Times http://bit.ly/2WmNGA5