रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर जनपद पंचायत के सभा हाल में विधायक वीर सिंह भूरिया ने अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी सचिवों से अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप हम सब जनता के सेवक है इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम जनता की सेवा करें जनता जब हमारे काम से खुश होगी तो हमें दुआएं देगी और फिर से कुर्सी पर विराजमान करेगी ओर आप सभी सरकारी कर्मचारी हमेशा के लिए है ! तो आम जनता के हित में काम करे। उसका ध्यान रख कर सभी काम करो। किसी के साथ भेदभाव नही होना चाहीये सभी अपने है ! आप सबको साथ लेके सब का काम करना चाहिए। विधायक भुरीया ने सचिवों से आह्वान किया है कि पंचायतो के अधूरे काम है ! उसे जल्द पूरा करें ! भुरीया ने सचिवों से कहा जनता को भर्मित नही करना है ! जनकल्याणकारी सभी योजनाए चल रही है ! कोई भी योजना बंद नही है ! भुरीया ने सचिवों से कहा कि जनता को भृमित करने का काम बंद करे और जनहित को देखते हुवे जनता को लाभ दिलाए। विधायक भुरीया ने कहा कि मप्र की कमलनाथ सरकार ग्रामो के विकास के लिए कटिबद्ध है। विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रयासरत है। जिसके परिणाम आने वाले समय मे दिखाई देंगे। बैठक में थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंग भूरिया, युवा नेता श्री अरुण ओहारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालू सिंह नलवाया, मेहबूब सुलेमान, अमीत ललवानी, एस डी एम, तहसीलदार जनपद सीईओ सभी पंचायतों के सचिव आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।
from New India Times http://bit.ly/2WHCeyQ

Social Plugin