पवन परूथी/गुलशन परूथी, गुना/शिवपुरी (मप्र), NIT:
सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंचनपुरा श्री किशन सिंह लोधा को 20-राजगढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा खण्ड 31-राघौगढ के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 04-धरनावदा पर मतदान अधिकारी-3 के रूप में नियुक्त किया गया था। सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा निर्वाचन खण्ड-31 राघौगढ के प्रतिवेदन अनुसार 12 मई 2019 को सामग्री वितरण स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में शराब के नशे में उपस्थित होने तथा सौंपे गए दायित्व का निर्वाहन न कर ड्यूटी से बिना बताए चले जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंचनपुरा श्री लोधा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में श्री लोधा का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गुना किया गया है।
from New India Times http://bit.ly/2Wk9xmz

Social Plugin