बाराबंकी नगर कोतवाली क्राइम ब्रांच में तैनात महिला दरोगा अनीता तिवारी की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

क्राइम ब्रांच में तैनात तेजतर्रार महिला दरोगा अनीता तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अनीता तिवारी सुबह अपने निजी वाहन UP 78 DS 2502 कार को खुद ड्राईव करके लखनऊ से बाराबंकी आते समय सफेदाबाद चौराहे के समीप बाराबंकी से लखनऊ की तरफ जा रही डीसीएम UP 41 T 8976 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में हिंद हॉस्पिटल सफेदाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला दरोगा को मृत घोषित कर दिया। डीसीएम के ड्राइवर धर्मराज पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी खपरैला थाना जहांगीराबाद को गाड़ी छोड़कर भागते समय पकड़ लिया गया है।



from New India Times http://bit.ly/2KookKI