पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए सोमवार को सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लैब टैक्नीशियन (आरएनटीसीपी, संविदा) निधि जैन तथा स्टाफ नर्स सोभा राठौर बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाई गईं तथा डॉ. नारायण शिवहरे 40 मिनट देरी से ड्यूटी पर उपस्थित हुए। इन तीनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी पर समय से नहीं पहुँचते हैं या अनुपस्थित रहते हैं अथवा अपना काम समय पर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी। सीएमएचओ डॉ. वर्मा सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर के बाद जिला चिकित्सालय मुरार भी पहुँचे। वहाँ पर डॉ. आलोक पुरोहित बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।
from New India Times http://bit.ly/2F5DCR6
Social Plugin