योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

ज्येष्ठ माह चौथे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कस्बे के प्राचीन मंदिर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। वहीं पूड़ी सब्जी, बूंदी, हलवा, छोला चावल के साथ साथ गन्ने का ताजा रस भी वितरण किया गया। छेदा में तिराहे पर उमेश यादव द्वारा बांटी गई बूंदी व नगर पंचायत बेलहरा के प्राचीन बाबा साहेब मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया, तो वहीं कस्बे के सौरंगा वार्ड की सभासद संतोष कुमारी द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पूड़ी सब्सी बूंदी का आनंद उठाया।

वहीं कस्बे ते मौर्या मार्केट में राजेन्द्र सिंह द्वारा पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया तो वहीं कस्बा क्षेत्र के ग्राम कैथा ईटिया सैदन महमूदाबाद – बेलहरा मार्ग पर जयकरन मुखिया, अंबुज, बाबा दीनबन्धु, शंकर वर्मा, अजय वर्मा, विनय वर्मा, दिलीप वर्मा आदि ने भव्य भंडारे में पूरी सब्जी, बूंदी, हलवा, छोला चावल के साथ साथ ताजा गन्ने के रस का वितरण किया।
from New India Times http://bit.ly/2ZnEOXT
Social Plugin