खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की विकास कार्यों की समीक्षा

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सिंध जलावर्धन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति हेतु शहर में बनाई गई टंकियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट, गांधीपार्क और फतेहपुर में बनाई गई टंकियों को वितरण लाईन से जोड़ने का कार्य क्रमशः 24 जून, 27 जून एवं 29 जून तक पूर्ण किया जाए। समय-सीमा में कार्य न करने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उपयंत्री को जवाबदेही निर्धारित की जाए।



from New India Times http://bit.ly/2Ibr8cV