वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

यूपी के लखीमपुर खीरी जिला के गोला इलाके में सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बुर्का पहना दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बुर्का हटवाकर मामले को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सोमवार सुबह जब लोग मॉर्निंग वाक पर इंदिरा पार्क पहुंचे तो वहां लगी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के चेहरे को काले रंग के कपड़े से ढका पाया। यह खबर जल्द ही इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेसी कर्यकर्ताओं ने हंगामा और नारेबाजी करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मूर्ति से बुर्का हटवाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने हरकत की है। जल्द ही दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।
from New India Times http://bit.ly/2Wj6HDj
Social Plugin