आबिद कुरेशी, आगरा (यूपी), NIT:
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलन के मौके पर संबोधित किया और छोटे भाई के लिए दुआ मांगी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भड़काऊ बयानों से आए दिन चर्चा में रहते हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत खराब होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा में उनपर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। AIMIM से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अकबरुद्दीन को इलाज के लिए लंदन ले जाया गया है। AIMIM के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं से अकबरुद्दीन के लिए दुआ मांगने की गुजारिश की है।
बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलन के मौके पर संबोधित किया और छोटे भाई के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा, “मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं। मुझे पता चला है कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है। अल्लाह उन्हें महफूज रखें और उनकी सेहत ठीक रखें।”
from New India Times http://bit.ly/31Bh8kO

Social Plugin