भोपाल। 5 करोड़ 26 लाख से कोलार के मंदाकनी मैदान से दानिश कुंज तक बनी सड़क 4 दिन भी नही टिक पायी। राजधानी परियोजना प्रशासन विभाग के निर्देशन में बनी इस सड़क को महज 4 दिन पहले ही बनाया गया था। यह जानकारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उक्त सड़क का औचक निरीक्षण के दौरान दी।
ज्ञात हो कि विधायक शर्मा ने सोमवार को इस सड़क का औचक निरीक्षण किया। विधायक शर्मा ने कहा कि राजधानी भोपाल में कमलनाथ सरकार के शुद्ध भ्रष्टाचार का यह सड़क नायाब उदाहरण है। भोपाल में यह हाल है तो पूरे प्रदेश में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सवाल उठता है कि 15 जून के बाद निर्माण कार्यो पर पूर्णता प्रतिबंध लगे होने के बावजूद सड़क का निर्माण क्यों कराया गया ?
श्री शर्मा ने कहा कि जिस ठेकेदार द्वारा यह कार्य किया गया उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए एवं राजधानी परियोजना प्रशासन के जिन अधिकारियों की देखरेख में यह सड़क बनी उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बता दें कि भोपाल शहर में मानसून की बारिश शुरू हो जाने के बाद भी सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों में इन्हे बैकडेट में दर्ज किया जाएगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2XkgBF8

Social Plugin