इंदौर। वर्ल्ड कप (World Cup) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और शहर में क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers) में इसे लेकर काफी उत्साह है। इस बार इंदौर (INDORE) वासियों को वर्ल्ड कप अपने घरों में टीवी स्क्रीन के बजाए मल्टीप्लेक्स (Multiplexes) की बिग स्क्रीन (Big screen) पर देखने का मौका मिलेगा।
यह पहली बार है जब वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण मल्टीप्लेक्स में किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए क्रिकेट प्रेमियों को तीन फिल्मों के टिकट बराबर कीमतें चुकानी होंगी। एक निजी मल्टीप्लेक्स चेन देश में 10 शहरों में अपने मल्टीप्लेक्स में वर्ल्ड कप के भारत के सभी 9 लीग मैच के साथ कुछ अन्य टीम के लीग मैच, सेमीफाइनल्स और फाइनल का सीधा प्रसारण करेगी।
मध्यप्रदेश में यह सीधा प्रसारण सिर्फ इंदौर में किया जाएगा। इंदौर के साथ मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, पुणे, जयपुर, वड़ोदरा, सूरत, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद (New Delhi, Kolkata, Pune, Jaipur, Vadodara, Surat, Noida, Gururgram, Faridabad) में भी सीधा प्रसारण होगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2VQwMEE

Social Plugin