भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोज तहसील के टोरी बागरोद गांव में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम हुआ है। 7 मई को एक लड़की की शादी हुई। शादी के बाद वो मायके आई और उसी पंडित के साथ भाग गई जिसने उसकी शादी में फेरे पढ़े थे यानी विवाह संस्कार कराया था।
टोरी बागरोद में रहने वाली युवती की शादी बासौदा के आसठ गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। उसी गांव के पंडित विनोद महाराज ने दोनों की शादी में फेरे करवाए थे। विनोद गांव के ही मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। शादी के बाद लड़की की विदाई हो गई और तीन दिन बाद बेटी दुल्हन बनकर वापस मायके लौटी थी। इसी बीच 23 मई की रात में जब गांव के लोग एक अन्य शादी समारोह में व्यस्त थे, युवती उसी पंडित विनोद के साथ फरार हो गई।
एक अन्य शादी पढ़ रहे थे पंडितजी अचानक गायब हो गए
असल में विनोद को ही इस शादी में भी फेरे करवाने थे लेकिन विवाह के रस्मों के शुरू होने से पहले वह वहां से गायब हो गए। ऐसे में जब पंडित जी की तलाश शुरू हुई, तो वह लापता मिले। इसी बीच किसी ने बताया कि वह युवती भी घर से गायब है।
पहले से शादीशुदा हैं पंडितजी, 2 बच्चे भी
शुक्रवार 24 मई तक जब बहुत तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला, तो युवती के परिजन और गांव के सरपंच राजेश साहू थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस बीच खबर यह भी मिली कि फरार हुए विनोद पहले से शादीशुदा हैं। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं। घटना वाले दिन से पूरा परिवार ही गायब है। गांव वालों का कहना है कि विनोद और नवविवाहित युवती के बीच करीब 2 साले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
डेढ़ लाख के गहने और 30 हजार रुपये नगद
गायब युवती के परिजनों ने विनोद की पत्नी की शिकायत भी आवेदन में की है। युवती अपने साथ ससुराल से मिली करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी और 30 हजार रुपये भी ले गई है। सिरोंज थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि युवती बालिग है, इसलिए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2X88sja

Social Plugin