कमलनाथ के निजी सचिव मिगलानी के यहां दूसरी बार आयकर कर छापा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव राजेन्द्र कुमार मिगलानी (RAJENDRA KUMAR MIGLANI) के यहां एक बार फिर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। चुनाव नतीजे घोषित होने के तत्काल बाद यह एक्शन लिया गया। इससे पहले आचार संहिता लागू होने के बाद छापा पड़ा था। 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इस बार कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट में मिगलानी के लॉकर पर रेड की है। सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के लॉकर्स पर गुरुवार रात को इनकम टैक्स ने रेड की। इस रेड में इनकम टैक्स विभाग ने गहने और कैश भी बरामद किए।

50 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों रुपये कैश बरामद

इससे पहले 7 अप्रैल को कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी। 300 अधिकारियों की टीम ने रेड दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा में 50 जगहों पर डाली थी। दिल्ली में राजेंद्र मिगलानी के ग्रीन पार्क वाले घर पर रेड डाली गई थी। इस दौरान कैश के साथ ज्वैलरी बरामद हुए थे।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2MgOQIq