किसान नेता कक्काजी की सीएम कमलनाथ से डील, हड़ताल समाप्त | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी को आज सीएम कमलनाथ से मिलने बुलाया और दोनों के बीच बातचीत के बाद किसानों की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि आज बुधवार से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तहत हड़ताल शुरू हो जानी थी परंतु किसान नेता शायद सीएम के आमंत्रण का इंतजार कर रहे थे। 

2 संगठनों के एकमात्र नेता कक्काजी

मध्यप्रदेश में 2 किसान संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया था। भारतीय किसान यूनियन ने कहा था कि वे 29 मई से 31 मई तक जबकि राष्ट्रीय किसान, मजदूर संगठन 01 जून से 5 जून तक हड़ताल का ऐलान किया था। दोनों ही संगठनों का नेतृत्व किसान नेता शिवकुमार शर्मा (कक्काजी) कर रहे थे। इससे पहले कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसान नेताओं को मिलने बुलाया परंतु वार्ता बिफल हो गई थी। कक्काजी शुरू से ही सीएम कमलनाथ से मिलने की जिद पकड़े हुए थे।

क्या मांगें हैं किसानों की

स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए।
कृषि को लाभ का धंधा बनाया जाए।
मंडी में उपज समर्थन मूल्य से नीचे दाम पर बिकने पर रोक लगे।
सरकार की तरफ से किसान कर्ज माफी स्पष्ट हो।
2 लाख तक कर्ज माफी में सभी किसानों को समानता से राशि दी जाए।
फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए।
मंडी में बेची गई उपज का दाम नकदी में हो।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2I4O7Fb