भोपाल। ये शब्द कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नहीं हैं परंतु उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग कमलनाथ के लिए किया है, उसका सरल अर्थ यही है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार इसलिए ठहराया है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली नहीं किया और इसी के चलते संगठन कमजोर हो गया।
सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए समय नहीं दे पाने की बात कही थी तब कुछ नेताओं ने उनसे माह में केवल एक घंटे का समय देने का आग्रह किया था। गोयल ने कहा कि अब उनसे रिपोर्ट लेनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गोयल ने दिग्विजय सिंह को राजगढ़ के बजाए भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव में उतारने पर भी सवाल उठाया था। इस मामले में भी उन्होंने परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ही निशाना साधा था। गोयल की इन दोनों टिप्पणियों की राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2EqdvnN

Social Plugin