MANIT EXAM: MTech और BTech को एक ही पेपर थमा दिया | BHOPAL NEWS

भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में परीक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, मैकेनिकल डिपार्टमेंट (Mechanical Department) में हाल ही में अलग-अलग तारीखों में आयोजित एमटेक और बीटेक (MTech and BTech) की परीक्षा (EXAM) में छात्रों को एक जैसे प्रश्नपत्र थमा दिए गए। इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए यह पेपर मैनिट के डीन एकेडमिक प्रो. एनडी मित्तल द्वारा सेट किए गए थे। अब प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश में जुटा हुआ है। 

छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर एग्जामिनेशन कोऑर्डिनेटर को जानकारी दी थी। इसके बाद इन्होंने विभाग के एचओडी डॉ. जी दीक्षित को लिखित में इसकी जानकारी दी। इस पूरे मामले को 20 दिन से अधिक समय हो चुका है। नेशनल इंस्टीट्यूट में इस तरह की गड़बड़ी सामने आने से सभी अचंभित हैं। वहीं, अाशंका जाहिर की जा रही है कि पिछले सालों में आयोजित हुई परीक्षाओं काे लेकर जांच कराई जाए तो ऐसे प्रकरण और भी सामने आ सकते हैं। 

यह है मामला 
एमटेक की परीक्षा 6 मई को हुई। इसमें इंजीनियरिंग मटेरियल्स ब्रांच के फाइनाइट एलीमेंट मेथड्स विषय (पेपर कोड-ईएम 552), स्ट्रेस एंड वाइब्रेशंस ब्रांच के भी फाइनाइट एलीमेंट मेथड्स विषय (पेपर कोड-एसवी 551) और मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के कंप्यूटेशनल मेथड्स विषय (पेपर कोड-एमई 458) की परीक्षा हुई। इनमें एक से प्रश्न पूछे गए। पेपर एक था तो प्रश्न एक जैसे पूछे जा सकते थे। लेकिन, जब 8 मई को बीटेक के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा हुई तो फाइनाइट एलीमेंट मेथड्स विषय (पेपर कोड-एमई 458) में भी वही प्रश्न पूछ लिए गए जो एमटेक के छात्रों से पूछे गए थे। इस कक्षा के छात्रों को एमटेक का प्रश्नपत्र आसानी मिलने की पूरी संभावना है। इस मामले में एचओडी डॉ. दीक्षित और कंट्रोलर आॅफ एग्जामिनेशन डॉ. ज्योति सिंघई से चर्चा करने की कोशिश की गई। लेकिन, उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2wmeYad