वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
भारत देश में जोश व खरोश के साथ गठित होने जा रही सरकार हिन्दू मुसलमान अथवा किसी समुदाय विशेष की नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ भारतीयों की सरकार होगी, यह बात फातिमा फाउंडेशन आफ एजूकेटेड एसोसिएशन के चेयरमैन व नेशनल जनरल सेक्रेटरी विश्व मानवाधिकार परिषद्( यूथ ) डा.नजर अंसारी ने फातिमा फाउंडेशन आफिस में आयोजित बधाई समारोह में कही ।समस्त सम्मानित भारत वासियों को नई सरकार की मुबारकबाद देते हुए डा. नजर अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कि सेकुलर जहन रखती है। हिन्दुस्तान की आबोहवा में सास लेने वाले प्रत्येक नागरिक को वह किसी भी समुदाय अथवा धर्म का पालन करने वाला हो को देश की शान समझते हुए भारतीय नागरिक के रूप मे सम्मान की दृष्टि से देखती है ।मुसलमानों को खौफ दिखाकर दहशत में डालकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली कुछ खानदानी पार्टियों की साजिश को समझते हुए इस बार मुसलमानों ने उन्हें करारा जवाब देते हुए देश के मुसतकबिल के हक में फैसला लिया और लोकतान्त्रिक भारतीय जनता पार्टी को लोकप्रिय बनाकर भारत देश को समूची दुनिया में गौरवान्वित किया है ।माननीय नरेन्द्र मोदी के हाथ में देश का बेहतर भविष्य मानते हुए देश की कमान एक बार फिर उन्हें सौंपकर दानिशमन्दी का परिचय दिया है ।भारत को भारतीयता का जामा पहनाने वाली प्यार मोहब्बत भाईचारा व अमन व एकता की देश व दुनिया में मिसाल कायम करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने लोकप्रियता हासिल कर देश का ही गौरव नहीं बढ़ाया बल्कि समूचे भारतीय समाज को एक धागे से जोड़ने का भी काम किया है ।पिछली भारतीय सरकार ने देश को विकास के जिस पथ पर ले जाने की पहल की थी मै आशा करता हूं कि सफलता पूर्वक देश अमन व शान्ति के साथ तरक्की की सारी उचाई को छुएगा ।और मेरा यह भी विश्वास है कि जिस एकता ने पूरी दुनिया में देश को लोकप्रियता का सन्देश दिया है उस एकता और अखंडता पर आच नहीं आने पाएगी ।देश की एकता व भाईचारा को तोड़ने वाली नापाक साजिशों से भारतीय सरकार देश की हिफाजत करेगी ।अन्त में डा.नजर अंसारी ने समस्त देश वासियो से नयी भारतीय सरकार का बेहतर तमन्नाओ के साथ स्वागत करने की अपील करते हुए कहा कि जिस जोश के साथ देश की बागडोर माननीय नरेन्द्र मोदी के हाथ में सौपा है उसी नेक दिली से भारतीय कानून व्यवस्था तथा शान्ति व्यवस्था में जिम्मेदारी का परिचय देकर खुद को सच्चे भारत के नागरिक होने का भी सबूत पेश करना होगा।कार्यक्रम को फातिमा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सलीम कस्सार व यूथ सेल के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार व कई बच्चो ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम का सफल संचालन नजर फातिमा व नायशा ने किया ।देश की खुशहाली की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
from New India Times http://bit.ly/2YMWX0T

Social Plugin