इन तीन तरह की औरतों से लड़कों को मिलता है धोखा


चाणक्य एक महान विद्वान थे. उनके द्वारा लिखी गयी नीतियाँ आज भी लोगो के बड़े काम आती है. चाणक्य ने औरतो को लेकर कई तरह की बाते कही है. उन्होंने औरतो के चरित्र पर बहुत कुछ लिखा है अगर आप उन सभी बातो को जान लें तो आप जिन्दगी में कभी भी धोखा नही खा सकते है. आइए जानते है औरतों के 3 रहस्यों के बारे में  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

आजकल के लडको को लडकियाँ देखने में सुंदर होनी चाहिए. लडके आजकल सुंदर लडकियों की तरफ मोहित हो जाते है. चाणक्य के अनुसार सुन्दरता एक धोखा है और सुन्दरता के पीछे लडको को नही भागना चाहिए. सुन्दरता अक्सर आपको धोखा देती है आपको एक ऐसी लडकी से शादी करनी चाहिए जिसमे गुण और संस्कार भी हो. क्योंकि जिस लडकी में संस्कार होंगे वह घर को स्वर्ग बना देती है और जिसमे गुण ही नही होंगे वह आपके घर को खराब करके रख देती है.

चाणक्य कहते है कि जब कोई लड़का शादी के लिए किसी लडकी को देखने जाता है तो उसे उसकी सुन्दरता नही देखनी चाहिए बल्कि उसके अंदर के संस्कार देखने चाहिए. चाणक्य कहते है कि सुंदर लडकियाँ अक्सर बाद में लडको को धोखा देती है. जिस लडकी में अच्छे संस्कार नही होंगे वह अपने परिवार के साथ साथ पति को भी संकट में डाल देती है. जिस लडकी में संस्कार नही होंगे वह कभी भी एक अच्छी पत्नी नही बन सकती है.
कुछ लडकियों का सपना होना है कि वह महंगे कपड़े पहने और उनके पास बहुत सारा पैसा हो. ऐसी लडकियाँ अमीर घरो में शादी करना चाहती है. चाणक्य कहते है अगर आप ऐसी लडकी से शादी करते है तो आपको एक दिन बहुत दुःख होगा. क्योंकि अगर आप उनकी सभी इच्छाओं को पूरा नही कर पाओगे तो वह आपको धोखा भी दे सकती है. ऐसी लालची स्त्रियाँ केवल अपने बारे में सोचती है वे दुसरो के बारे में नही सोचती है. इसलिए अगर आपको कभी ऐसी स्त्रियों का शादी का रिश्ता आता है तो आप उन्हें मना कर दें.  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WsoTd8
via IFTTT