मेहलक़ा अंसारी, खंडवा/भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के हाजी मुम्बई, नागपुर और भोपाल इम्बारकेशन से हज के लिये रवाना होते हैं, जिनमें अधिकांश हाजी और उनके रिश्तेदार, परिचित और मित्रगण मुम्बई से प्रस्थान करते हैं। मुंबई से पवित्र हज यात्रा करने वाले हाजियों को उनके निकट रिश्तेदार, मित्र आदि एक दो दिन पूर्व छोड़ने जाते हैं। जिसमें हाजियों के अतिरिक्त उनके रिश्तेदारों, मित्रों आदि को अनेक प्रकार की व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है साथ ही हज हाउस में हाजियों के ठहरने आदि की पर्याप्त व्यवस्था में कठिनाई आती है। इस वर्ष भी मुम्बई और भोपाल से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के निर्धारित किराए में लगभग 12400/- रूपये का अंतर है जबकि हाजियों और उनके रिश्तेदारों को मुम्बई आवागमन में 12400 रुपये से लगभग तीन गुना अधिक राशि खर्च हो जाती है। अतः इन परिस्थितियों के मद्देनज़र हज वेल्फेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष जनाब मुकीत खान खंडवा ने केंद्रीय हज कमेटी मुम्बई के सीईओ डाॅक्टर एम ए खान को एक पत्र भेजकर इस समस्या पर मानवीय दृष्टिकोण को सामने रखकर, सुविधा के संतुलन के परिप्रेक्ष्य में न्यायहित में विचार करने की प्रार्थना की है।भोपाल एवं आसपास के हाजियों के हित में इस बिंदु पर संजीदगी से समय पूर्व विचार किया जना चाहिए ताकि समाधान कारण समाधान निकाला जा सके।
from New India Times http://bit.ly/2JZhOtB
Social Plugin