रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

ऑल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख अजीज मंसूरी ने बताया कि अब्दुल्लाह बिस्मिल्लाह उम्र के तजुर्बे और कोम की खिदमत के जज्बे से समाज को फायदा पहुंचेगा और दुआ की कि युवाओं में आल इंडिया मंसूरी समाज के बताये मोहब्बती कानूनन उसूलों पर चलने और कमेटी के दिए गए जिला संरक्षण पद की हर कामयाबी में अल्लाह चार चांद लगाए। उन्होंने कहा कि जनाब अब्दुल्लाह बिस्मिल्लाह मंसूरी साहेब को बुराहनपुर का जिला संरक्षक बनायें जाने पर अलिराजपुर मंसूरी चोक से सादिक़ चन्देरी परिवार की ओर से बहोत बहोत मुबारकबाद ओर साथ ही जनाब एजाज मंसूरी साहेब सहीत तमाम मेम्बरान को अल्लाह खूब सेहतमंद और कामयाबी अता फरमाए। आप सभी को और आलमे इस्लाम को रमजान शरीफ के 16 वें रोजे की बे हिसाब बरकते ओर खुशियां बहोत बहोत मुबारक हो।
from New India Times http://bit.ly/2JWEfjb
Social Plugin