महिला को नशीला पदार्थ सुंघा अगवा कर किया रेप | BHOPAL NEWS

भोपाल। बाइक सवार दो बदमाशों ने नशीला पदार्थ (Intoxicants) पिलाकर एक महिला से ज्यादती (RAPE) कर दी। बुधवार रात जब वह अशोका गार्डन थाने पहुंची, तब नशे की हालत में थी। होश में आने के बाद हुए महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।   

टीआई उमेश यादव के मुताबिक इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय महिला एक फैक्ट्री में काम करती है। बुधवार दोपहर दो बजे वह काम पर जा रही थी। तभी औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने नशीले पदार्थ से भीगा रुमाल उसे सुंघा दिया। शाम करीब छह बजे जब उसे होश आया तो वह वहीं थी, जहां उसे रुमाल सुंघाया गया था। बेसुध होने के बाद भी उसे ये अहसास हुआ कि उसका शारीरिक शोषण हुआ है। वह यहां से उठकर घर लौट रही थी, तभी पति उसे तलाशते हुए वहां पहुंच गया।

घर लौटकर उसने पूरा वाकया पति को बताया और उसके साथ अशोका गार्डन थाने पहुंची। महिला के प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ सुंघाकर ज्यादती का केस दर्ज कर लिया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2HVVoHh