संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
अमानगंज पुलिस की सजगता कर्मठता की बानगी कुछ यूं देखने को मिली कि 24 घण्टे के अंदर लूट को अंजाम देने बाले अपराधियों को बेनकाब करते हुए उनको को धर दबोचा है। जी हां 25 /05/19 को रात्रि 2:30 के लगभग टेढ़ी धार सपतैया के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा राघवेन्द्र बागरी और उसके चाचा रोहित बागरी से लूट की गई राघबेन्द्र ने पुलिस को बताया की में और मेरे चाचा ग्राम बांधा से मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे कि अचानक गाड़ी पंचर हो गई इसी बीच तीन अज्ञात आरोपियों ने हम चाचा भतीजे से लूट को अंजाम दिया जिसमे1200 रुपये मेरी सोने की चेन अंगूठी सामिल है / और चाचा से 800 नगद और एक मोबाइल भी अज्ञात अपराधियो ने लूट लिया जिसकी शिकायत अमानगंज पुलिस थाने में दर्ज कराई इस लूट को अंजाम देने बाले शातिर अपराधियो पर तत्काल एस पी पन्ना द्वारा पतारशी देने हेतु अपराधियों पर 10000 रुपए इनाम राशि की घोसड़ा रखी इसके ठीक पश्चात अमानगंज पुलिस की मुस्तेदी और तत्परता से सभी आरोपी गण पकड़े गए जिनमे छोटू राजा बुधेड़ा राजाराम निबासी चंदाना/ डीलन बुन्देल निबासी भजिया सिमरिया घटना बारदात में शामिल थे हालांकि अब शभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है लूट के समान की भी बरामद पुलिस द्वारा कर ली गई है आरोपी अपराधियो पर कानूनी कार्यबाही कर अपराधियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
from New India Times http://bit.ly/2X7DPdJ

Social Plugin