नये फोटोशूट में परियों की रानी लग रही है 16 साल की यह अभिनेत्री


इंडस्ट्री में रोजाना तौर पर लाखों कलाकार एक नया फोटोशूट करवाते हैं। फोटोशूट कराने के पीछे कोई ना कोई वजह होती है, सबकी अलग-अलग वजहें होती है। मुख्य वजह काम की होती है। खासकर नए कलाकारों को काम ढूंढने के लिए मेकर्स की नजरों में पड़ना बेहद जरूरी होता है और फोटोशूट से अच्छा ऑप्शन कोई हो नहीं सकता, इसीलिए नए कलाकार फोटोशूट करवाते रहते हैं।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


16 वर्षीय टीवी अभिनेत्री अरिशफ़ा खान ने भी हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है।अरिशफ़ा खान का नया फोटोशूट फिन नेटवर्क के साथ हुआ है। इस फोटोशूट में उनका बोल्ड लुक नजर आ रहा है। उनका फोटोशूट सोशल मीडिया पर दस्तक देने के कुछ ही घंटों के भीतर ट्रेंड कर रहा है।


लोग उनके फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं। फोटोशूट की तस्वीरें आग की तरह इंटरनेट पर फैल रही हैं।नये फोटोशूट में अरिशफ़ा खान ने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है। शॉर्ट एंड स्टाइलिश ड्रेस में यह अभिनेत्री परियों की रानी लग रही है। वह काफी हसीन और प्यारी लग रही हैं और यही वजह है कि लोगों के द्वारा उनका फोटोशूट काफी पसंद किया गया।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/30K4cZq
via IFTTT