जबलपुर। जिले मे बंटने वाले राशन (RASHAN) के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच के दौरान जिले के 16 हज़ार राशन कार्ड (RASHAN CARD) फर्जी पाए गए हैं। इन फर्जी राशन कार्ड से दुकान संचालक गलत ढंग से राशन निकाल रहे थे। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जब इन राशन कार्डों की जांच समग्र पोर्टल से की गई तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ गए।
16 हजार राशन कार्ड निकले फर्जी
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सी एस जादौन ने बताया कि ऐसे करीब 16 हज़ार राशन कार्डधारी परिवार हैं जिनके नाम पर राशन निकाला जा रहा था। ऐसे सभी परिवारों को पात्रता सूची से हटाने का काम शुरू किया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले मे गंभीरता से जांच की जा रही है।
यहां यह ज्ञातव्य है कि जबलपुर जिले मे कुल 4 लाख 4 हज़ार परिवारों के राशन कार्ड बने हुए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र के कुल 1 लाख 68 हज़ार परिवार आते हैं। फर्जी राशन कार्डों की गड़बड़ी शहरी क्षेत्र में ही पाई गई है। जिले में प्रति माह 995 राशन दुकानों से 11 हजार मीट्रिक टन राशन वितरित किया जाता है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2HH1Z9E

Social Plugin