भोपाल। लम्बे समय के बाद भोपाल लोकसभा चुनाव प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर हमला बोला है। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा संघ का हिंदुत्व जोड़ता नहीं, तोड़ता है
मैं हिंदू धर्म को मानता हूँ, जो हज़ारों सालों से दुनिया को जीने की राह सिखाता आया है। मैं अपने धर्म को हिंदुत्व के हवाले कभी नहीं करूँगा, जो केवल और केवल राजनीतिक सत्ता पाने के लिए संघ का षड्यन्त्र है। मुझे अपने सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है जो वसुदैव क़ुटुम्बकम की बात कहता है। संघ का हिंदुत्व जोड़ता नहीं, तोड़ता है। अपने धर्म का राजनैतिक अपहरण मैं कभी नहीं होने दूँगा। हमारे लिए हिंदू धर्म आस्था का विषय है, भगवान से हमारा निजी रिश्ता है।
मेरा हिंदू धर्म मेरी आस्था है। इसीलिए मैंने अपनी नर्मदा परिक्रमा का प्रचार नहीं किया, राघोगढ़ मंदिर की परम्पराओं का कभी प्रचार नहीं किया, दशकों गोवर्धन परिक्रमा और पंढरपुर दर्शन का प्रचार नहीं किया। भाजपा के लोग कब से मेरे और ईश्वर के बीच आ गए, सर्टिफ़िकेट देने वाले एजेंट बन गए?
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2GnZh6Z

Social Plugin