विधायक कुणाल चौधरी: ताश खेलते, फोटो वायरल | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के शाजपुर जिले की कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस विधायक और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी की गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। जिसमें वे हाथों में ताश पकड़े हुए नजर आए। 

मैं तो मनोरंजन के लिए बैठा था: विधायक ने कहा

फोटो कालापीपल विधानसभा के ग्राम लसुल्डिय़ा मलक का है। फोटो को लेकर विधायक चौधरी ने कहा कि चार-पांच दिन पहले मैं गांव गया था। वहां चौपाल पर कुछ ग्रामीण मनोरंजन के लिए ताश खेल रहे थे। उनके पास मैं भी जाकर बैठ गया और हाथ में ताश पत्ती ले ली। इस दौरान किसी ने फोटो खींच लिया। मनोरंजन के लिए परिवार के वरिष्ठों के बीच बैठा था। बुजुर्ग और जवान दोनों के बीच में बैठता हूं। यह सामान्य है।

मंत्री जीतू पटवारी ने सरकारी योजना से शराब का इंतजाम करने की बात कही थी

बता दें कि विधायक कुणाल चौधरी के नेता एवं कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी इससे भी कुछ अधिक कर चुके हैं। उन्होंने एक सभा में कहा था कि कमलनाथ सरकार ने गरीबों की शादी में शराब का इंतजाम कर दिया है। कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2GrokGn