बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव के राजभर बस्ती मे अज्ञात कारणों से लगी आग से बारह परिवारों के लगभग डेढ़ दर्जन मड़हे व उसमे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँच गई. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
बड़सरी गांव के चेंगन राजभर, मेंगन, बब्बन राजभर, लक्ष्मण राजभर, हृदयानन्द राजभर, छोटक राजभर, धनु राजभर, लाल जी राजभर, रघु राजभर, उमेश राजभर, राजकुमार राजभर, बटोही राजभर खेतों में काम करने गए थे कि अचानक बस्ती में आग की लपटें दिखाई देने लगी. हल्ला सुनकर ग्रामीण इक्कठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँचकर आग पर काबू पाया. तब तक सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका थ.
The post बड़सरी में आग, डेढ़ दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जल कर खाक appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2Ve94Ge
via IFTTT
Social Plugin