मुख्य अतिथि होंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र
अभिनेता एवं गायक पवन सिंह एवं गोपाल राय का सांस्कृतिक कार्यक्रम भीड़ का होगा आकर्षण
बलिया। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को नामांकन प्रपत्र कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी की समक्ष प्रस्तुत करेंगे. नामांकन जुलूस रामलीला मैदान से निकलकर चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए ओवरब्रिज से कलेक्ट्रेट पहुंचेगा. प्रस्तावक एवं समर्थक के अलावे भाजपा नेता कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि रामलीला मैदान में मौजूद रहेंगे.
बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के नामांकन को लेकर सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों मे विशेष रूप से चलावा किया गया है. गुरूवार को सभी क्षेत्रों में नामांकन जुलूस को भव्य बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. इसकी प्रमुख जिम्मेदारी क्षेत्र के विधायकों को सौंपी गयी है. नामांकन को लेकर भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा है कि नये भारत निर्माण के लिए यह अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गंभीर अवसर है. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं के अलावे मतदाताओं से भी अनुरोध किया है कि वे भृगु बाबा की धरती से होने वाले इस ऐतिहासिक नामांकन का वे भी हिस्सा बनें. मस्त ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में 10 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करना होगा. कार्यकर्ताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र का बतौर मुख्य अतिथि मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे ने बताया कि रामलीला मैदान में कलराज मिश्र के मार्गदर्शन के बाद जुलूस हनुमान मंदिर पहुंचेगा, जहां भाजपा प्रत्याशी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त पवन पुत्र हनुमान की आराधना कर नामांकन के लिए विजय सिनेमा रोड से प्रस्थान करेंगे. चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए हास्पीटल रोड के रास्ते ओवरब्रिज से नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान करेगा. रामलीला मैदान में जुलूस निकलने से पूर्व अभिनेता एवं गायक पवन सिंह एवं गोपाल राय का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सुनने को मिलेगा. जुलूस का नेतृत्व कलराज मिश्र करेंगे तथा उनके साथ प्रत्याशी के अलावे राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय तथा भाजपा अध्यक्ष विनोदशंकर दुबे के साथ सभी महामंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
The post बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मस्त करेंगे आज नामांकन appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2W8UXiK
via IFTTT
Social Plugin