बड़ी तादात में है बलिया के मतदाता सूची में बिहार के लोगों का नाम

बैरिया(बलिया)। बार बार के शिकायत के बावजूद बिहार के मतदाताओ का नाम यूपी के मतदाता सूची से नही हटाया जा सका है. जबकि एक राजनैतिक दल छोड़कर सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओ ने इसके लिए संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों से शिकायत कर चुके है. बावजूद बिहार के मतदाताओं के नाम यूपी के मतदाता सूची में दर्ज है.
मुरलीछपरा विकास खंड के खवासपुर (बाबू के डेरा) के मतदाता सूची में बिहार के सैकड़ो लोगो का नाम बतौर मतदाता दर्ज है. इस बाबत वहाँ के लोगों ने बिहार के मतदाता सूची के साथ साथ शिकायत दर्ज कराई थी. बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ.
इसी तरह इसी विकास खंड के रामपुर कोडरहा गांव के मतदाता सूची में बिहार के भगवानपुर के डेरा व बाली के डेरा के लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है.
बैरिया विकास खंड के गोपाल नगर गांव के मतदाता सूची में घाघरा नदी के उस पार सिवान जनपद के लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. यही स्थिति क्षेत्र के कई सीमावर्ती गांवो का है. जहाँ के लोग यूपी और बिहार दोनों प्रान्तों में मतदान करते है. क्षेत्र के जागरूक लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है.

The post बड़ी तादात में है बलिया के मतदाता सूची में बिहार के लोगों का नाम appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2XGPLTm
via IFTTT