रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी निवासी एवं कद्दावर आदिवासी नेता प्रताप रावत कई वर्षों से कांग्रेस में रहते हुए सक्रिय भूमिका निभा रहे थे मगर विगत विधान सभा चुनाव से कांंग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार उलाहना का सामना करने वाले भिलाला समाज के कद्दावर आदिवासी नेता प्रताप रावत डाबड़ी अब रतलाम- झाबुआ लोकसभा सीट क्रमॉक 24 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
प्रताप रावत ने बताया की विगत कई वर्षों से कांग्रेस के हित में काम किया है एवं विधायक और सांसद के चुनाव में अपने अपने क्षेत्रों से कांग्रेस को अच्छी लीड बहुमत से जीत आया है मगर विगत वर्ष से कांग्रेस के आला नेताओं द्वारा पक्षपाती रवैया एवं परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की नजरअंदाज किया जा रहा है। अब मैं रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहा हूं। इस बाबत मेरी संपूर्ण क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया गया है जहां से मुझे भारी मात्रा में जन सहयोग प्राप्त होने की आशा है। मैं जनता के हित में लड़ाई लड़ने के लिए एवं क्षेत्र के विकास के लिए लोकसभा क्षेत्र 24 रतलाम-झाबुआ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडूंगा।
from New India Times http://bit.ly/2XuHHoU

Social Plugin