रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर हवन पूर्णाहुति माहा आरती समाजसेवी श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया परिवार महंत श्री मुकेश दास जी महाराज श्री रामदास जी त्यागी महाराज ओर इंटरनेशनल भागवत प्रवक्ता पूज्य देवी निधि द्वारा माहा आरती की गई। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
सामिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया और राजेश रिंकू जैन जैकी जैन ने समाजजनों और धर्म प्रेमियों से दलेर मेहंदी के कार्यक्रम और प्रतिदिन चल रहे मेले, श्रीमद भागवत कथा और भंडारे में आने का विनम्र आग्रह किया है।
from New India Times http://bit.ly/2GuybMG


Social Plugin