सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के भटवाचौक व मौजा चांदपुर के बीच शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से 1 दर्जन से अधिक किसानों के लगभग 5 बीघा की खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई.भटवाचक क्षेत्र व मौजा चांदपुर निवासी तेजू राम
का एक बीघा, केशव एक बीघा, शिव शंकर एक बीघा, राजेश 3 कट्ठा, रामजी 3 कट्ठा, दयानंद 8 कट्ठा, संतोष राय 15 कट्ठा, राज किशोर राम एक बिघा, रामनिवास राय ढाई बिघा, विजय 5 कट्ठा, महेश 4 कट्ठा दिनेश 4 कट्ठा, ईश्वर राजभर 15 कट्ठा जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया. सूचना पर मौके पर 100 डायल व फायरब्रिगेड पहुंच गई तब तक सब जल चुका था. बाद में आग लगने के उपरांत कारणों को लेकर किसान आपस में बहस भी कर दिए थे. जिससे मौके पर जुटे लोगों ने काफी बीच-बचाव कर शांत कराया.
The post एक दर्जन किसानों का पांच बीघा खेत के गेहूं की फसल जलकर खाक appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2UQXstz
via IFTTT
Social Plugin