सहतवार(बलिया)। थाना क्षेत्र के दुधैला कला गांव में रविवार की सुबह भूसा रखने के विवाद में दो परिवारों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गये. पिड़ित पक्षों द्वारा सहतवार थाने को तहरीर दे दी गई है.
घटना उस समय हुआ जब दुधैला कला निवासी शकुन प्रसाद अपने लड़के अमित प्रसाद (26) वर्ष एवं लड़की रिचा (13) वर्ष के साथ घर के बगल स्थित अपनी जमीन में भूसा रख रहे थे. तब तक बगल के ही पाटीदारों द्वारा भूसा रखने से मना किया गया. दोनों पक्षो मे आपस मे तू तू मैं मैं शुरू हो गयी. देखते ही देखते एक पक्ष द्वारा चाकू और टांगी से हमला बोल दिया. जिसमें अमित और ऋचा को हाथ मे चाकू लग गए, व शकुन प्रसाद को भी लात घुसों से मार कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ.
The post भूसा रखने को लेकर विवाद, मारपीट, तीन घायल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2VSl2lX
via IFTTT
Social Plugin