रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के राणापुर पूण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा राणापुर द्वारा सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ की निश्रा में शुक्रवार को तप, धार्मिक क्रियाएं एवं सेवा के आयोजन किये गए। ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्रामीणों के लिए गुजरी मैदान में पूण्य सम्राट की याद में वर्षीतप की तपस्वी सोहन बाई नारायण लाल जैन ने जयंतसेन प्याऊ का शुभारभ किया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष पवन नाहर, महामंत्री ललित सालेचा, प्रचार मंत्री प्रकाश सालेचा, पार्षद नारायण जैन आदि उपस्थित थे। जेके भवन में सामूहिक 36 आयम्बिल लाभार्थी दिनेशचन्द्र नाहर की और से करवाए गए। आयम्बिल करवाने में परिषद एवं संघ सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया। परिषद, संघ सदस्यों एवं श्री संघ अध्यक्ष चन्द्रसेन जैन, परिषद के जितेंद्र सालेचा दिलीप जैन, रजनीश नाहर, हितेश जैन, प्रवीण नाहर, शेलेन्द्र जैन, धर्मेश जैन, यश कटारिया, कमलेश कटारिया, विकास कटारिया, यशी कटारिया आदि ने सभी तपस्वियों के तप की अनुमोदना की। सभी तपस्वियों को विभिन्न लाभार्थियों की ओर से प्रभावना भी दी गई। राज राजेन्द्र गौपाल गोशाला में लक्मीचंद नाहर की ओर से एक लोडिंग रिक्शा भर चने का भूसा गायों के लिए दान दिया गया। श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में सुबह भक्ताम्बर पाठ, गुरु गुण एक्कीसा व जयंतसेन पाठ हुआ। स्नात्र पूजन और सामूहिक सामायिक की गई। पूण्य सम्राट की अष्टप्रकारी पूजन लाभार्थी नरेंद्र रतनलाल नाहर की और से महिला परिषद ने पढ़ाई। शाम को 7 बजे सामूहिक प्रतिक्रमण हुआ तथा 8 बजे आरती व नवकार जाप, गुरु मंत्र का जप आयोजन हुआ।
from New India Times http://bit.ly/2GLvs1r

Social Plugin