'पहली नजर प्यार हो गया' ये वाक्य अक्सर आपने सुना होगा। पर आपको बताना चाहेंगे कि पहली नजर में प्यार नाम की कोई चिड़िया नहीं होती।हैरान होने की जरुरत नहीं है, कहीं न कहीं आप भी अच्छी तरह समझते होंगे की किसी तो तुरंत देखकर उससे प्यार नहीं हो सकता। बल्कि इसे वासना की ललक कहते हैं।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
आपके लिए जानना प्यार और आकर्षण के बीच अंतर समझना जरुरी है नहीं तो दिल टूटने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। नीदरलैंड की एक यूनिवर्सिटी ने 'पहली नजर वाले प्यार' पर रिसर्च की है। इस रिसर्च के बाद दावा किया गया है कि जिसे हम 'पहली नजर का प्यार' मानते हैं वो सिर्फ एक फिजिकल अट्रैक्शन होता है। इस रिसर्च में 396 लोग थे, जिनमें से 60 फीसदी महिलाएं थीं। इन लोगों से रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, कुछ अंजान आकर्षक लोगों की तस्वीरें दिखाई गयीं। ये भी देखा गया कि किसने कहा कि हमें पहली नजर में ही प्यार हो गया। इस दावे को पुख्ता करने के लिए शोधकर्ताओं ने स्पीड डेटिंग कराई और फिर उनसे पार्टनर्स के बारे में फिलिंग पूछी। 32 प्रतिभागियों ने 49 बार पहली नजर में प्यार का अनुभव शेयर किया। फिर नतीजों में बताया कि इन सारी खोज से ये लगता है कि पहली नजर का प्यार सच्चा वाला प्यार नहीं होता।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Dn9lN4
via
IFTTT
Social Plugin